सिद्धू से कोई समस्या नहीं बस एक दिक्कत है: कैप्टन अमरिंदर
नई दिल्ली : पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह नवजोत सिंह सिद्धू से तनातनी की खबरों के बीच पहली बार इस मसले पर खुलकर बोले. उन्होंने कहा, ''मेरे और सिद्धू के बीच टकराव जैसी कोई बात नहीं है, जैसा कि मीडिया रिपोर्ट कर रहा है. साथ ही सिद्धू की वजह से मुझे सरकार चलाने में भी कोई दिक्कत नहीं है. सिद्धू हमेशा स्पष्ट बोलते हैं. उनके साथ सिर्फ एक दिक्कत है कि कई बार वे बगैर सोचे ही बोल देते हैं'. नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा राहुल गांधी को अपना कैप्टन बताए जाने के सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि, 'यह चर्चा का कोई विषय ही नहीं है क्योंकि सिद्धू मुझे अपने पिता जैसा मानते हैं'.
आपको बता दें कि पिछले दिनों करतारपुर कॉरिडोर के आधारशीला कार्यक्रम में शिरकत करने और खालिस्तानी समर्थक गोपाल चावला के साथ फोटो को लेकर विवादों में आए नवजोत सिंह सिद्धू ने सफाई दी थी. पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी थे, जिन्होंने उन्हें करतारपुर गलियारे के आधारशिला समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान भेजा. नवजोत सिंह सिद्धू ने हैदराबाद में एक प्रेसवार्ता में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा, "मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं. उन्होंने जहां जरूरत लगी, मुझे हर जगह भेजा."