मेक्सिको की वेनिसा के सिर सजा Miss World का ताज
मुंबई. चीन के सान्या शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड के 68वें सीजन का परिणाम आ गया है। 32 देशों की सुंदरियों को हराकर मेक्सिको की वेनिसा पोन्स डि लियोन ने मिस वर्ल्ड 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया है। पिछले साल मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2018 को अपना ताज पहनाया।
मेक्सिको की वेनिसा ने 32 सुंदरियों को हराकर ये ताज जीता। वहीं मिस थाइलैंड Nicolene Pichapa Limsnukan रनर अप रही। वेनिसा के अलावा फिनाले के टॉप 5 कंटेस्टेंट थे- मिस वर्ल्ड यूरोप- मारिया वेसिलविच (बेलारूस), मिस वर्ल्ड कैरेबियन केडिजाह रोबिन्सन (जमैका), मिस वर्ल्ड अफ्रीका क्विन अबेंक्यो (युगांडा)और मिस वर्ल्ड एशिया- निकोलेना पिचापा लिमस्नूकान (थाईलैंड)। भारत की तरफ से अनुकृति वास टॉप 30 में जगह बनाने में कामयाब रही। हालांकि, अनुकृति फिनाले में टॉप 12 से बाहर हो गई थीं