मतगणना से पहले कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांगी डाक मतपत्रों की डिटेल
नई दिल्ली: ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर मुखर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से एक और मांग की है. कांग्रेस की मांग है कि मतगणना शुरू होने से पहले डाक मतपत्रों की संख्या बताई गए.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के परिणाम 11 दिसंबर को आने हैं. इससे पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर मुखर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से एक और मांग की है. कांग्रेस की मांग है कि मतगणना शुरू होने से पहले डाक मतपत्रों की संख्या बताई गए. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा है कि डाक मतपत्रों का उपयोग कितने अधिकारियों और कर्मचारियों ने द्वारा किया गया है. इसका पूरा ब्योरा दिया जाए.
कांग्रेस द्वारा निवार्चन आयोग से की गई मांग में कहा गया है कि आयोग विधानसभा वार डाक मतपत्रों की जानकारी उपलब्ध कराए. बता दें कि कांग्रेस मतदान के बाद से ही ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका व विधायक प्रत्याशियों की आशंका जता चुकी है. इसके अलावा निर्वाचन आयोग में की गई शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होने की बात कहते हुए ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर बिलासपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.