बुलंदशहर हिंसा : सीओ और चौकी इंचार्ज को हटाया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर हिंसा मामले में एडीजी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के बाद आ चुकी है। इसके बाद लापरवाही बरतने के आरोप में शुक्रवार देर रात स्याना के सीओ सत्यप्रकाश शर्मा और चौकी इंचार्ज चिंगरावठी सुरेश कुमार को हटा दिया गया। एसपी बुलदंशहर केबी सिंह ने दोनों को हटाने की पुष्टि की है।
डीजीपी ओपी सिंह ने एडीजी इंटेलिजेंस एसबी शिरोडकर की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी थी। रिपोर्ट में सीओ व चौकी इंचार्ज की ढिलाई सामने आई थी। सूत्रों की मानें तो बुलंदशहर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री का रवैया खासा सख्त है। वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पहले ही दे चुके है।
मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपने से पहले डीजीपी मुख्यालय में इस मुद्दे पर काफी देर तक बातचीत की। डीजीपी ने बैठक में मौजूद एडीजी शिरोडकर से कई पॉइंट्स पर चर्चा की। इसके बाद कुछ संशोधन करके रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया गया।