राष्ट्रीय विद्यालयीय वोवीनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता इन्दौर में
लखनऊ: 64वी राष्ट्रीय विद्यालयीय वोवीनाम मार्शल आर्ट की (अन्डर 19 छात्र एवं छात्रा) राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन कनकेश्वरी विध्या विहार इन्दौर,मध्यप्रदेश में 25 से 31 दिसम्बर 2018 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इण्डिया के तत्वावधान में किया जायेगा। एसोसिऐशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन गर्ग ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उत्तर प्रदेश वोवीनाम टीम हेतु बालक/बालिका टीम का चयन ट्रायल 9 दिसम्ब को प्रातः 8 बजे से चौक स्टेडियम के इन्डोर हाॅल में किया जायेगा।
प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इण्डिया व राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान फैज़ाबाद द्वारा निर्धारित नियमावली व प्रारूप के आधार पर सम्पन्न कराया जायेगा। प्रतियोगिता निम्नवत् भार वर्गों मंे आयोजित की जायेगी।
छात्र – 35, 40, 45, 50, 55, 60, 65, 70, 75 ़ 75
छात्रा – 32, 36, 40, 44, 48, 52, 56, 60, 65 ़ 65
टीम चयन में इच्छुक छात्र व छात्रा निर्घारित योग्यता प्रमाण पत्रों व वोवीनाम ड्रेस के साथ 09 दिसंबर को प्रातः 8ः00 बजे चौक स्टेडियम में लखनऊ वोवीनाम एसोसिएशन सचिव प्रमोद तिवारी से सम्पर्क कर सकते हैं।