यासिर शाह ने तोडा 82 साल पुराना रिकॉर्ड
क्लेरी ग्रिमेट को पीछे छोड़ बने सबसे तेज़ 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़
अबूधाबी: पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. यासिर ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अबूधाबी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में विलियम सोमरविले को एलबीडब्ल्यू करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. यासिर ने अपने 33वें टेस्ट में ही 200 विकेट का आंकड़ा छुआ जबकि ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट वर्ष 1936 में अपने 36वें टेस्ट में 200 विकेट तक पहुंचे थे. इस तरह शाह ने 82 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता हासिल की.सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने के मामले में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने अपने 37वें टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था. अश्विन ने टेस्ट में 'विकेटों का दोहरा शतक' पूरा करने के लिए ग्रिमेट से एक टेस्ट अधिक खेला था.
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के प्रारंभ होने के पहले ही यासिर शाह की मां की मौत हो गई थी लेकिन अपने निजी दुख को एक तरफ रखते हुए उन्होंने पाकिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 14 विकेट हासिल करते हुए पाकिस्तान टीम को जीत दिलाई और तीसरे टेस्ट में अपने लिए बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए सबसे कम मैचों में 200 टेस्ट विकेट तक पहुंच गए. दूसरे टेस्ट के बाद यासिर शाह ने कहा था, 'सीरीज के लिए यहां आना बेहद मुश्किल भरा था. मैं बहुत तनाव में था, मां के बिना आपका वजूद नहीं है.' भावुक होते हुए उन्होंने कहा था, 'जब मैं मैच खेलने के लिए जाता था तो उनसे पांच विकेट हासिल करने के लिए प्रार्थना करने को कहता था. उस समय मां का जवाब होता था, 'केवल पांच विकेट ही क्यों. 10 या 15 विकेट क्यों नहीं. मैं दूसरे टेस्ट में 14 विकेट हासिल करने की उपलब्धि को उनके नाम करता हूं.'