ब्याज दरें अपरिवर्तित
नई दिल्ली: भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए रेपो दर 6.5 फीसदी और रिवर्स रेपो दर 6.25 फीसदी और बैंक दर 6.75 फीसदी पर अपरिवर्तित ब्याज दरें रखी हैं।
आरबीआई ने 2019-20 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ रेट 7.4 फीसदी रहने का अनुमान बरकरार रखा है। जबकि 2018-19 के दूसरे छमाही में महंगाई दर (मुद्रास्फीति प्रक्षेपण) 2.7-3.2 फीसदी रहने का अनुमान है।
आरबीआई की इस मीटिंग पर पिछले कई दिनों से निवेशक नजरें लगाए हुए थे, निवेशक यह जानना चाहते थे कि आरबीआई में राज्यों की भूमिका पर उर्जित पटेल किस तरह से प्रतिक्रिया देंगे।
वित्त सचिव और भारतीय रिजर्व बैंक में सरकार के प्रतिनिधि सुभाष चंद्र गर्ग ने बैंक के गवर्नेंस स्ट्रक्चर को बदलने और इसकी फंक्शनिंग पर नजर रखने के लिए एक पैनल के गठन की वकालत की।