पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया में रोहित को मिली जगह
एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज गुरुवार को एडिलेड में होने जा रहा है। इसके ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया ने अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम का चयन थोड़ा अचरज भरा है जिसमें रोहित शर्मा को जगह दी गई है लेकिन चाइनामैन कुलदीप यादव का नाम नदारद है। 12 खिलाड़ियों में केवल चार गेंदबाजों को शामिल किया गया है जबकि आठ बल्लेबाज हैं। यदि हनुमा विहारी को अंतिम एकादश में शामिल होने का मौका मिलता है तो वो पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं।
जिस टीम का ऐलान कप्तान विराट कोहली ने किया है उससे सीधी तरह जाहिर होता है कि टीम इंडिया एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरेगी। टीम मैनेजमेंट का सीधा मकसद बल्लेबाजी की कमजोरी को दूर करना है।
पृथ्वी शॉ की गैरमौजूदगी में मुरली विजय और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। विराट हमेशा की तरह नंबर चार पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। पांचवें नंबर पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे। छठवें नबंर पर रोहित शर्मा या हनुमा विहारी में से किसी एक को मौका मिलेगा। जहां तक है बाजी हनुमा विहारी के हाथ लगेगी क्योंकि वो टीम के लिए गेंदबाजी में भी योगदान कर सकते हैं। सातवें नंबर पर रिषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे।
वहीं गेंदबाजी की बात है तो पिच क्यूरेटर के मुताबिक पिच पर घास होगी तो विराट ने लॉर्ड्स टेस्ट की तरह गलती दोहराने के बजाए केवल अश्विन को टीम में जगह दी है। कुलदीप को अपनी बारी का एक बार फिर इंतजार करना होगा। वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगा। भुवनेश्वर कुमार को भी अपनी बारी का बेंच पर इंतजार करना होगा।
पहले टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम इंडिया: विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।