हफीज ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
अबुधाबी: पाकिस्तान के बैटिंग आॅलराउंडर और टेस्ट ओपनर मोहम्मद हफीज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि हफीज ने लगभग दो साल के लंबे अंतराल के बाद आॅस्ट्रेलिया के साथ यूएई में खेली गई टेस्ट सीरीज से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी की थी। उन्होंने, अपने वापसी मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। उस एक मैच के बाद मोहम्मद हफीज का बल्ला एक बार फिर खामोश हो गया। जिसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अबुधाबी में खेले जा रहे आखिरी मुकाबले के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
इस 38 वर्षीय बल्लेबाज ने दो साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी करते हुए पिछले महीने आॅस्ट्रेलिया के साथ दुबई में हुए टेस्ट मैच में शतक जमाया था। लेकिन इसके बाद वह 7 टेस्ट पारियों में केवल 66 रन ही बना पाए हैं। मोहम्मद हफीज ने कराची में 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अबुधाबी में न्यूजीलैंड के साथ चल रहा टेस्ट मैच उनके करियर का 55वां टेस्ट मैच है। उन्होंने अब तक 3644 रन बनाए हैं जिसमें दस शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। हफीज ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब समय आ गया है। मैं संन्यास की घोषणा कर रहा हूं और मुझे खुशी है कि मैंने अपने करियर में कड़ी मेहनत की।'