टीआरएस बीजेपी की B और AIMIM C टीम है: राहुल गांधी
गड़वाल (तेलंगाना): तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्र समिति और ओवैसी की पार्टी का प्रचार अभियान जोरों पर हैं. इन दलों के नेता एक-दूसरे पर निजी हमले भी कर रहे हैं. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के गड़वाल में जनसभा की. इस दौरान राहुल ने सीएम के. चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को बीजेपी की टीम बताया है.
राहुल गांधी ने कहा, 'टीआरएस बीजेपी की टीम B और एआईएमआईएम टीम C है. वहीं, तेलंगाना सीएम केसीआर पीएम मोदी के रबर स्टैम्प के रूप में काम कर रहे हैं.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'बीजेपी की टीम C का काम बीजेपी विरोधी और केसीआर के वोट को काटना है.' राहुल ने तेलंगाना के लोगों को इनके झांसे में न आने की नसीहत दी है.
राहुल के इस बयान पर औवैसी ने पलटवार किया. उन्होंने ट्वीट लिखा, 'जनेऊधारी हमेशा से यह सोचते हैं कि वह नंबर 1 हैं और बाकी बचे हम लोग जो सवर्ण नहीं है, अपवित्र हैं. क्या जनेऊधारी यह बता सकते हैं कि 1998 से 2012 तक मैं क्या था? कांग्रेस हिंदुत्व की बी टीम है. हम उनकी सामंती वफादारी के एहसानमंद नहीं हैं जो हमारी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान को दबाते हैं.'