आयुर्वेद यूनानी चिकित्सकों ने ग़रीबों में बांटे कपड़े, कम्बल और सिलाई मशीन
लखनऊ: हेल्थकेयर स्थित NUDWA के लखनऊ ब्रांच ऑफिस में आज अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत तमाम आयुर्वेद यूनानी चिकित्सकों की तरफ से समाज के गरीब अवाम के लिए मुफ्त सिलाई मशीन, कपड़ा एवं कम्बल वितरण का आयोजन किया गया।
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया जी उपस्थित रहीं, साथ ही डॉक्टर मनोज मिश्रा और डॉ अशोक पांडेय जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
प्रोग्राम की अध्यक्षता डॉ अशरफ राष्ट्रीय महासचिव NUDWA ने किया तथा संचालन डॉ नाज़िर अब्बास महासचिव NUDWA लखनऊ ने किया।
इस प्रोग्राम के लिए विशेष प्रयास एवम् सहयोग हेतु डॉ अहमद रजा खान, ट्रेजरार NUDWA लखनऊ एवम् डायरेक्टर FAH हेल्थकेयर को डॉ अशरफ द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसे उन्होंने NUDWA लखनऊ और FAH हेल्थकेयर की अपनी टीम को समर्पित किया ।
प्रोग्राम में डॉ अतीक अहमद , डॉ आमिर जमाल , डॉ राशिद इकबाल , डॉ रुशी नाज़ ,डॉ मो महफूज़ डॉ इमरान , डॉ अनीस , डॉ सूफियान , डॉ शादाब सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे ।
अंत में डॉ अहमद रजा खान ने मेहमान खुसूसी व तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया ,
उन्होंने बताया कि कपड़ा वितरण का प्रोग्राम पूरे दिसंबर माह में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक NUDWA लखनऊ ऑफिस , FAH हेल्थकेयर रहीम नगर चौराहा निकट टुंडे कबाबी में चलेगा।