मोदी के मंत्री ने दारुल उलूम को बताया आतंक का मंदिर
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद को लेकर विवादित बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने दारुल उलूम देवबंद को शिक्षा का मंदिर नहीं बल्कि आतंकवाद का मंदिर बताया है।
उत्तर प्रदेश के देववंद पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं ब्राह्मणंद सरस्वती के गुरुकुल गया था, यहां का पढ़ा हुआ बच्चा आज तक आतंकी नहीं बना है।
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, मुझे नहीं पता कि दारुल उलूम देवबंद शिक्षा का मंदिर है या आतंकवाद का मंदिर है। हाफिज सईद और बगदादी दोनों यहां से थे।