प्लैंकथाॅन पहल के साथ बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड
भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में से एक बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को आज अपनी प्लैंकथाॅन पहल के लिए गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅड्र्स में स्थान मिला। बजाज आलियांज ने यह पहल अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की थी। इस पहल के तहत रिकाॅर्ड संख्या में लोग एक साथ लगातार एक मिनट तक एब्डोमिनल प्लैंक की पोजीशन में रहे। पुणे के एएफएमसी ग्राउंड में आयोजित इस इवेंट में 2353 लोग शामिल हुए और इस तरह एक नया वल्र्ड रिकाॅर्ड बनाया गया। बेहद प्रफुल्लित और खुशमिजाज बाॅलीवुड अभिनेत्री और फिटनेस उत्साही शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस की प्लैंकथाॅन पहल में शामिल होने वाले लोगों का हौसला बढाया और वे उन्हें फिटनेस के प्रति जागरूक करती रहीं। इस अवसर पर गिनीज वल्र्ड रिकाॅड्र्सन्न् के आधिकारिक निर्णायक श्री ऋषिनाथ भी उपस्थित थे। इस इवेंट में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिभागी शामिल हुए। जब उन्हें ‘सर्वाधिक लोगों द्वारा लगातार एक मिनट तक एब्डोमिनल प्लैंक की पोजीशन‘ में रहने पर गिनीज वल्र्ड रिकाॅर्ड्स बनाने की जानकारी मिली, तो उन्होंने सामूहिक उल्लास के साथ अपनी खुशियों का इजहार किया। बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस की प्लैंकथाॅन पहल का आयोजन दरअसल कंपनी के बेहद कामयाब अभियान 36सैकंडप्लैंकचैलेंज के तहत आयोजित फिनाले इवेंट के रूप में किया गया था। यह अभियान ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वस्थ रहने के प्रति एक मजेदार और सरल तरीके से प्रेरित करने के लिए डिजाइन किया गया था। इसके तहत लोगों ने 36 सेकंड तक प्लैंक की पोजीशन में रहने के लिए सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों, परिवार और सहयोगियों को चुनौती दी। वायरल हुए अभियान के तहत पिछले कुछ महीनों के दौरान साइना नेहवाल, गीता फोगट और दीपा मलिक जैसे खिलाडियों के साथ फिटनेस उत्साही, सीईओ और देशभर के कॉर्पोरेट क्षेत्र के अग्रणी लोगों समेत अनेक लोगों ने सक्रिय तौर पर भागीदारी निभाई।