कानों में रस घोलने वाली एक और आवाज़ खामोश
सिंगर मोहम्मद अजीज की मौत, मुंबई में आया हार्ट अटैक
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 80 और 90 के दशक में सुपरहिट गीत गाने वाले जाने-माने सिंगर मोहम्मद अजीज का निधन हो गया है, मोहम्मद अजीज की हार्ट अटैक से मौत की बात कही जा रही है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक सोमवार रात उनका प्रोग्राम कोलकाता में था। मंगलवार दोपहर वो जब मुंबई एयरपोर्ट पर आए तो उनकी तबीयत खराब हो गई जहां से उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया उन्हें हार्ट अटैक आया है वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली।
उन्होंने 64 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। मोहम्मद अजीज का बुधवार को मुंबई में अंतिम संस्कार होगा। मोहम्मद अजीज 2 जुलाई 1954 को कलकत्ता में जन्मे थे। मोहम्मद अजीज ने अस्सी और नब्बे के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों को आवाज दी थी।
उनका गाया सुपरहिट गीत 'मय से ना मीना से' बेहद पॉपुलर हुआ था। मोहम्मद अजीज ने हिंदी के अलावा उड़िया और बंगला भाषा में भी कई हिट गीत गाए थे।