अयोध्या में बोले उद्धव : बस चुनाव के समय राम राम, उसके बाद आराम
अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद (VHP) की धर्म सभा होनी है। दावा किया जा रहा है इस धर्म सभा के लिए लाखों राम भक्त अयोध्या में जमा होंगे। इसी को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरी अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वीएचपी के अलावा हजारों शिवसैनिक भी अयोध्या पहुंचे हुए हैं, उनके भी यहां कार्यक्रम हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार को अयोध्या पहुंचे। रविवार को उन्होंने रामजन्मभूमि के दर्शन किए और इसके बाद प्रेस को संबोधित किया।
उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि वह यह जानना चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कब शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मंदिर वहीं बनाएंगे, पर डेट नहीं बताएंगे। पहले ये बताइए आप (भाजपा) मंदिर का निर्माण कब करेंगे। तब हम बातचीत करेंगे।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा, 'आपने था कहा कि आप संविधान के दायरे में विकल्प तलाशेंगे। 4 साल में आप कोई भी संभावना नहीं तलाश सके।'
उद्धव ने कहा, 'मंदिर के लिए कितना इंतजार करना होगा? ये निराशाजनक है। योगी जी ने कहा कि मंदिर है, था और रहेगा, लेकिन मेरा कहना है कि ये बात सही है, पर मंदिर दिखेगा कब।'
प्रेस को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, 'कल से अयोध्या में हूं, मेरी यात्रा सफल रही। सभी को धन्यवाद। मैं छिपे हुए एजेंडे से यहां नहीं आया हूं। देश ही नहीं विदेश के हिन्दू भी चाहते हैं कि राम मंदिर बने।'