महिंद्रा ने लॉन्च की दमदार एसयूवी Alturas G4, शुरुआती कीमत 24.25 लाख
नई दिल्ली: महिंद्रा ने लंबे इंतजार के बाद अपनी दमदार एसयूवी Alturas G4 को लॉन्च कर दिया है। इस कार की शुरुआती कीमत 26.95 लाख रुपए है। इस कार को सेकेंड जेनरेशन सॉन्गयोंग रेक्सटॉन भी कहा जा रहा है। महिंद्रा Alturas G4 टू व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव मोड के साथ आती है। कार के फोर व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 29.95 लाख रुपए है।
नई महिंद्रा Alturas G4 में कंपनी ने 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया है, जो 4000 आरपीएम पर 18.5 हॉर्सपावर की ताकत और 1600 से 2600 आरपीएम पर 420 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। ये एसयूवी 7 स्पीड जीट्रॉनिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है, जो मर्सिडीज से लिया गया है।
नई Alturas G4 में 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आता है। इसके साथ ही कार में एक 7 इंच का मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले दिया गया है। कार में कंपनी ने लेटर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक सनरूफ, एक 360 डिग्री कैमरा, एचआईडी हेडलैम्प, पावर्ड टेल गेट और टू जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया है।
अल्टुरास जी4 को महिंद्रा अपनी नई दमदार एसयूवी के रूप में बेचेगी। कार की शुरुआती कीमत 24.25 लाख रुपए है, जबकि कार के आरएक्स 7 वेरिएंट की कीमत 25.99 लाख रुपए है, जो इसे थोड़ा महंगा बनाती है। हालांकि एसयूवी का फोर व्हील ड्राइव ऑटोमेटिक वेरिएंट अन्य प्रतिद्वंदियों जैसे फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से सस्ता है। फोर्ड एंडेवर की कीमत 32.81 लाख रुपए है जबकि फॉर्च्यूनर की कीमत 32.97 लाख रुपए है। बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स शोरूम नई दिल्ली की हैं।