कर्नाटक: नहर में गिरी बस, स्कूली बच्चों से समेत 25 लोगों की मौत
नई दिल्ली: कर्नाटक में मांड्या के पास शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस के नहर में गिर जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं जो स्कूल से वापस लौट रहे थे। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है और राहत कार्य जारी है। मृतकों के आंकड़े में बढ़ोत्तरी हो सकती है। यह एक निजी बस थी जो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के मांडया जिले में हुए बस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा, 'कर्नाटक के मांड्या में हुए दुखद बस हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। इस हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है और कई अन्य घायल हुए हैं। मैं मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी ने दुर्घटना पर शोक जताया है। वह तत्काल दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। कुमारस्वामी ने जिले के प्रभारी मंत्री सी एस पुत्तराजू और जिले के उपायुक्त से इस बारे में बातचीत की और उन्हें तत्काल दुर्घटनास्थल पहुंचने और बचाव कार्यो की निगरानी करने का निर्देश दिया। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने दुर्घटना पर शोक जताते हुए कहा, '25 लोगों की मौत हुई है। मुझे लगता है कि ड्राइवर (बस को) सही तरीके से नहीं चला रहा था।'
मृतकों के आंकड़े और बढ़ने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे में युवक जो चलती बस से कूद गया वह जिंदा बच गया है। घायल अवस्था में युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस, स्थानीय लोग और एंबुलेंस पहुंच चुकी है। कुछ घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।