कोहली को अभी धौनी से बहुत कुछ सीखना होगाः अफरीदी
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के रिटायरमेंट को लेकर तमाम तरह की बहस होती रहती है। अब इस बहस में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी शामिल हो गए हैं। धौनी को पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया और फिर ऑस्ट्रेलिया में जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली।
इसके बाद से ये बहस जोर पकड़ने लगी है कि क्या धौनी को अब लिमिटेड ओवर के क्रिकेट से भी संन्यास ले लेना चाहिए। इस पर अफरीदी ने कहा है कि किसी को इसका हक नहीं कि वो धौनी को बताए कि उन्हें कब संन्यास लेना चाहिए। 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को धौनी की बहुत जरूरत पड़ेगी। अफरीदी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'टीम इंडिया के लिए धौनी ने जो कुछ भी किया है वो कोई और नहीं कर सकता। भारत को अगर 2019 वर्ल्ड कप जीतना है तो उन्हें धौनी की जरूरत पड़ेगी।'
अफरीदी ने कहा कि विराट कोहली मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर उन्हें काफी कुछ सीखना बाकी है। उन्होंने कहा, 'भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज काफी मजेदार होगी। इस टीम में वो बात है जो ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए चाहिए, अगर टीम इंडिया एकजुट होकर खेलेगी तो सीरीज जीत जाएगी।'