तेलंगाना चुनाव: KCR ने बताया पीएम मोदी को है कौन सी बीमारी
हैदराबाद: तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर हैं। राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इन सबके बीच नेतओं द्वारा विवादास्पद बयान दिये जाने का सिलसिला भी जारी है। शुक्रवार को राज्य में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित बयान देते हुए कहा कि उन्हें हिंदू-मुस्लिम की बीमारी है।
उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें (पीएम मोदी) 30 पत्र लिखे और 30 से ज्यादा पत्र उन्हें सौपें, लेकिन उनको हिंदू मुस्लिम की बीमारी है। उनके पास ऐसा दिल नहीं है कि वह सबका इलाज बराबर तरीके से कर सकें। हम एक संघीय सरकार का निर्माण करेंगे और केंद्र सरकार को मजबूर करेंगे कि हमें हमारे अधिकार दें।' केसीआर तेलंगाना में सिद्दीपेट जिले की गजवेल विधानसभा सीट से अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। हैदराबाद से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित गजवेल सीट पर कुल 2,27,934 मतदाता हैं जिनमें 1,14,362 पुरुष और 1,13,554 महिला एवं 18 अन्य वोटर हैं।
तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोटिंग होगी और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे। 13 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना में 19 सीटें अनुसूचित जाति और 12 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं। 2013-14 में तेलंगाना में 29,138 पोलिंग स्टेशन थे, इस बार 32,574 होंगे।
अभी 119 में से टीआरएस के पास 90, कांग्रेस के पास 13, एआईएमआईएम के पास 7, बीजेपी के पास 5, टीडीपी के पास 3 और सीपीएम के पास 1 सीट है। छले महीने तेलंगाना सरकार ने विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी। इस संबंध में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कैबिनेट में प्रस्ताव पास किया था।