सच्चे अर्थों में साढ़े चार साल ही विकास हुआ: पीएम मोदी
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के महासमंद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ये चुनाव छत्तीसगढ़ का भविष्य तय करेगा। छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों पर खड़ा है। सच्चे अर्थों में साढ़े चार साल ही विकास हुआ। विकास कर ब्याज समेत लौटाएंगे। यहां की जनता की तपस्या बेकार नहीं जाएगी। पहले दिल्ली में रिमोट से चलने वाली सरकार थी। 10 साल रिमोट वाली सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया। एक परिवार के रिमोट से सरकार चलती थी। कांग्रेस ने 50 साल तक देश की जनता को गुमराह किया। यूपीए ने नक्सलवाद से लड़ने में भी छत्तीसगढ़ की मदद नहीं की। छत्तीसगढ़ को फलने-फूलने का पहला अवसर तब आया जब दिल्ली में बीजेपी की सरकार आई।
पीएम ने कहा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के भले लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है, झूठे वादों कर रही है लेकिन मुद्रा योजना के माध्यम से 14 करोड़ सामान्य लोगों को बैंक से लोन की स्वीकृति मिली है। हमने छतीसगढ़ में 75 लाख किसानों को Soil Health Card पहुंचाने का काम किया है। कांग्रेस के समय तो इंसान का हेल्थ कार्ड भी नहीं पहुंचाया गया।
कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कर्नाटक में आप लोगों ने कहा था किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। आपकी सरकार को एक साल होने को है लेकिन वहां के अखबार कथाएं छाप रहे है कि सैकड़ों की तादात में किसान, जिसके सर में कर्ज था उनके नाम पर वारंट निकल रहे है और गिरफ्तार भी कर रहे है। क्यों झूठ बोल रहे हो, 50 साल तक आपने झूठ बोलकर देश को गुमराह किया। अब तो समझो, देश की जनता ने 440 में से आपको 40 पर लेकर के खड़ा कर दिया है।
पीएम ने कहा कि जिन्होंने बैंकों को लूटा है और जिन्होंने लुटवाया है, क्या उनसे पाई-पाई लेना गुनाह है? जो बैंकों को लूट कर देश छोड़ कर भाग गए हैं, दुनिया में कही भी उनकी संपत्ति हो, उसे जब्त करने का कानून हम लेकर आए हैं।