मेहुल चौकसी बोला –बयान लेना हो तो एंटीगुआ आओ
नई दिल्ली: पीएनबी फ्रॉड में आरोपी मेहुल चौकसी ने भारत आने से मना कर दिया है। चौकसी को भगोड़ा घोषित करने की मांग वाली याचिका पर शनिवार को मुंबई की अदालत में सुनवाई हुई। इस मौके पर मेहुल के वकील ने कहा कि चौकसी यात्रा करने के लिए पूरी तरह स्वस्थय नहीं हैं। इसलिए अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनका बयान दर्ज कर ले।
चौकसी के वकील ने कहा कि ईडी मेहुल चौकसी का बयान दर्ज करने के लिए एंटीगुआ जा सकते हैं या फिर तीन महीने तक उनके स्वस्थ्य होने का इंतजार करें। मेहुल ठीक होने के बाद खुद कोर्ट के सामने हाजिर होंगे। ईडी ने मेहुल को भगोड़ा घोषित करने की मांग की है।