पांच साल में KCR की बढ़ गयी 3000 प्रतिशत आमदनी
नई दिल्ली: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार (14 नवंबर) को राज्य के गजवेल विधान सभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके द्वारा सौंपे गए हलफनामे के मुताबिक 64 साल के चंद्रशेखर राव की आय में पिछले पांच सालों में 3000 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान राव ने कुल 2.07 करोड़ रुपये की आमदनी दिखाई है जो पांच साल पहले यानी वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान मात्र 6.59 लाख रुपये था। 2014 के विधान सभा चुनाव में केसीआर के हलफनामे में यह आय दिखाई गई थी। यानी पांच सालों में तेलंगाना के सीएम बनने के बाद उनकी आय 3000 फीसदी बढ़ गई है। दिलचस्प बात यह भी है कि केसीआर पर न तो कोई बैंक लोन है और न ही उनके पास कोई कार है।
केसीआर ने चुनावी हलफनामे में खेतीबारी (कृषि) को अपना मुख्य पेशा बताया है। उन्होंने हलफनामे में बताया है कि उनकी कुल आय में से 91.52 लाख रुपये की आय खेतीबारी से हुई है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 20.60 करोड़ रुपये घोषित की है। 2014 के चुनावों में घोषित उनकी कुल संपत्ति से यह करीब 4 करोड़ ज्यादा है। तब उन्होंने कुल संपत्ति 16.94 करोड़ रुपये की बताई थी। सीएम राव ने बताया है कि उनकी कुल चल संपत्ति 10.40 करोड़ की है जबकि पत्नी के शोभा राव के पास करीब 94.5 लाख रुपये की कुल चल संपत्ति है। इसके अलावा उनके पास कुल 12.20 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है जिसमें 6.50 करोड़ रुपये मूल्य की 54 एकड़ कृषि भूमि भी शामिल है।
सीएम ने हलफनामे में तेलंगाना ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के कुल 4.71 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर होने की जानकारी भी साझा की है। एफिडेविट के मुताबिक सीएम के बैंक अकाउंट में कुल 5.63 करोड़ रुपये की नकदी और फिक्स्ड डिपॉजिट हैं। सीएम के पास राज्य में दो घर (एक हैदराबाद में और दूसरा करीमनगर में) कुल 5.10 करोड़ रुपये मूल्य के हैं। सीएम के पास 60 लाख रुपये मूल्य के 2.04 एकड़ गैर कृषि भूमि भी है। हलफनामे के मुताबिक सीएम पर 8.88 करोड़ रुपये की देनदारी भी है। बता दें कि राज्य में 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं। 19 नवंबर तक नामांकन की आखिरी तारीख है। मतगणना 11 दिसंबर को होंगे।