अंकिव बैसोया संगठन से भी बाहर, DUSU अध्यक्ष की कुर्सी भी गयी
नई दिल्ली: DUSU अध्यक्ष अंकिव बैसोया की कुर्सी चली गई है। अंकिव बसोया को एबीवीपी ने संगठन से बाहर कर दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने DUSU के प्रेसिडेंट अंकिव बसोया से अपनी पोस्ट से रिजाइन करने के लिए कहा है। इसके अलावा इंक्वायरी खत्म होने तक संगठन की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। अंकिव बसोया पर फर्जी डिग्री का आरोप है। अंकिव ने इसी साल सितंबर में दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ का चुनाव जीता था।
एबीवीपी के चुनाव जीतने के बाद एनएसयूआई और अन्य छात्र संगठनों ने अंकिव बसोया की डिग्री और एडमिशन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। एनएसयूआई ने अंकिव बसोया पर आरोप लगाया था कि यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया है, तो एबीवीपी ने कहा था कि बसोया की ओर से जमा किए गए दस्तावेजों की उचित जांच-पड़ताल के बाद ही यूनिवर्सिटी ने उन्हें दाखिला दिया था।