PSP (लोहिया) ‘धर्म निरपेक्षता दिवस’ के रूप में मनाएगी मुलायम का जन्मदिन
लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) नेता जी मुलायम का 22 नवम्बर को ‘धर्म निरपेक्षता दिवस’’ के रूप में जन्म दिवस ‘मनाएगी ताकि लोकजीवन में धर्म निरपेक्षता एवं सामाजिक सद्भाव जैसे शाश्वत मूल्यों को ताकत मिले।
इस अवसर पर समस्त जिला/महानगर अध्यक्ष एवं पार्टी के पदाधिकारीगणों से अनुरोध है कि वह समाज के गरीब, दीन-दुखियों व मजदूरों के मध्य जाकर नेता जी के दीर्घायु होने की कामना करते हुए फल वितरण एवं रक्त दान करें व संगोष्ठी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करें, जिससे जनमानस में यह संदेश जाये कि इंसानियत से बड़ी कोई सेवा नही होती हैं। इसी क्रम में लखनऊ व इटावा के सभी नेतागणों व कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि दोनो जगहों पर उक्त कार्यक्रम वृहद रूप से मनाया जाये। लखनऊ में कार्यक्रम 6 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर व इटावा के सैफई में विस्तृत कार्यक्रम की रूप रेखा अतिशीघ्र बनाकर अवगत कराये। ताकि उक्त जन्मोत्सव कार्यक्रम (धर्म निरपेक्षता दिवस) को भव्य स्वरूप दिया जा सके।