कांग्रेस के पास नकारात्मक राजनीति के शिव कुछ भी नहीं: मोदी
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए मतदान जारी है और दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रचार जोरों पर है। मतदाताओं को अपने पक्ष में साधने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में रैली की और कांग्रेस को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ विकास के बारे में सोचती है। पिछले 15 साल के शासन में आपने उसे देखा भी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज के समय में नकारात्मक राजनीति के अलावा कुछ भी बचा नहीं है।
नोटबंदी पर कांग्रेस के हमलों का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सच तो ये है कि कांग्रेस का पंजा 85 पैसों पर झपट्टा मारता था। लेकिन नोटबंदी की वजह से 85 पैसा लोगों के विकास पर खर्च हो रहा है। कांग्रेस के नेताओं की खुली लूट पर अब लगाम लग चुकी है और यही वजह है कि कांग्रेस के नेता अब बौखला चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जो मां और बेटे जमानत पर आज बाहर घूम रहे हैं वो लोग ईमानदारी का प्रमाणपत्र बांट रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी की पूरी की पूरी राजनीति एक परिवार से शुरू होकर उसी परिवार में आकर पूरी हो जाती है और हमारी राजनीति गरीब की झोपड़ी से शुरू होती है, गरीब की जिन्दगी को बदलकर रहे बिना चैन से सोना नहीं इस इरादे से आगे चलती है हमारे विरोधी दलों को अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ मुकाबला कैसे करें।
मतदान करना लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है और मुझे विश्वास है कि बम, बंदूक और पिस्तौल का दम दिखाने वालों को लोकतंत्र की ताकत जवाब दे करके रहेगी। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव हो रहा है और आप सुन रहे होंगे कि किस तरह से नक्सल प्रभावित इलाकों में लोग उत्साह के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंच कर अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं।