लखनऊ: नोटबंदी के 2 साल पूरा होने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि नोटबंदी बंदी से देश के चौकीदार के दोस्तों को फायदा और आम जनता का नुकसान हुआ । नोट बंदी से सिर्फ देश के चंद पूजी पतियों को फायदा हुआ और आम जनता का नुकसान हुआ उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद देश के लोगों से 50 दिन में अर्थव्यवस्था ठीक होने लोगों को इससे फायदे का दावा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 साल पूरा होने के बावजूद नोटबंदी से देश के आम लोगों को क्या फायदा हुआ बताने में नाकाम रहे । नोट बंदी की वजह से बैंकों के सामने लाइनों में खड़े लोगों को पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ी थी ।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि नोट बंदी मोदी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी नोट बंदी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था आज भी चौपट है 2 साल पूरा होने के बावजूद लोग उबर नहीं पाए हैं उन्होंने कहा कि नोट बंदी की वजह से बैंकों के सामने लाइन लगाने को मजबूर लोग जिसमें सौ से अधिक लोगों की मौत हुई ।

आप प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के इस गलत फैसले से लाखों लोगों के रोजगार चले गए देश की अर्थव्यवस्था चौपट हुई । उन्होंने कहा कि नोटबंदी के समय किए गए सारे दावे फेल हो गए है इससे न काला धन पकड़ा गया और न ही आतंकवाद न ही नक्सलवाद की कमर टूटी । नकली नोटों का चलन भी बंद नहीं हुआ । उन्होंने कहा कि नोट बंदी का असर आज भी है बैंकों के ज्यादातर एटीएम में आज भी पैसे नहीं रहते इसलिए बहुत सारे बैंकों ने एटीएम से निकासी की रकम कम कर दी ।

प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि नोट बंदी देश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए नोट बंदी को लेकर नए-नए तर्क दे रही है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश की जनता को बताना चाहिए कि नोटबंदी से कितना काला धन मिला जिन बेकसूर लोगों की लाइनों में लगने से मौत हुई उनके परिवार को सरकार ने कितना मुआवजा दिया नोट बंदी की वजह से कारोबार का कितना नुकसान हुआ । उन्होंने कहा कि नोट बंदी भारत के इतिहास में 8 नवम्बर त्रासदी के रूप में जाना जाता है नोट बंदी की वजह से देश में छोटा कारोबार तकरीबन खत्म हो गया जिस कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए उनकी रोजी-रोटी का संकट है इसके लिए सरकार जिम्मेदार है।