हिटमैन रोहित के धमाके से उड़ी कैरेबियाई टीम
लखनऊ: भारत-वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार (6 नवंबर) को दूसरा टी20 मुकाबला लखनऊ में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 71 रन से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 195 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सका।
पहली पारी में टीम इंडिया की शुरुआत हालांकि धीमी रही लेकिन तीसरे ओवर के बाद धवन-रोहित ने रफ्तार पकड़ते हुए 12.2 ओवर में शतकीय साझेदारी पूरी की। भारत को जब पहला झटका लगा, तो उस दौरान स्कोर 123 रन था। धवन 41 गेंदों में 43 रन की पारी खेल पवेलियन लौटे। हालांकि ऋषभ पंत (5) कोई खासा योगदान नहीं दे सके। पंत के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल (26) आए और उन्होंने रोहित के साथ 28 गेंदों में 62 रन की नाबाद साझेदारी की। रोहित शर्मा टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजी रहे। उन्होंने 61 गेंदों पर 7 छक्कों और 8 चौकों की मदद से नाबाद 111 रन की पारी खेली। रोहित (4) इसी के साथ टी20 में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। वेस्टइंडीज की ओर से खेरी पियरे और फैबियन एलेन 1-1 विकेट चटका सके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को शाई होप (6) के रूप में पहला झटका लगा। वहीं हेटमायर (15) भी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद वेस्टइंडीज को 8वें ओवर में कुलदीप यादव ने 2 झटके देकर मुश्किल में डाल दिया। यहां से वेस्टइंडीज वापसी नहीं कर सका। हालांकि डेरेन ब्रावो (23) और कीमो पॉल (20) ने कोशिश जरूर की, लेकिन टीम को शर्मनाक हार से बचा नहीं सके। भारत की ओर से भुवनेश्वर, खलील, बुमराह और कुलदीप यादव को 2-2 सफलता हाथ लगी।
इस पहले इंटरनेशनल मैच में रोहित टी20 में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने विराट कोहली के 2102 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. रोहित के अब टी20 इंटरनेशनल में 2203 हैं. दर्शकों को टीम इंडिया की ओर से जोरदार बल्लेबाजी देखने को मिली. मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. रोहित और शिखर की जोड़ी ने टीम को जोरदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की.