SBI का मुनाफा 40 फीसदी गिरा
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई को धनतेरस के दिन बड़ा झटका लगा है। सोमवार को जारी नतीजों में बैंक का मुनाफा 40.26 फीसदी गिरकर 944.87 करोड़ रह गया। ये बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा है। पिछले साल बैंक को 1,581 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। बैंक का खराब कर्ज (एनपीए) घटा है।
स्टेट बैंक का ग्रॉस एनपीए 10.69 फीसदी से घटकर 9.95 फीसदी पर आ गया। नेट एनपीए भी 5.29 फीसदी से घटकर 4.84 फीसदी रह गया। बैंक की प्रोविजनिंग 19.137 करोड़ रुपए से घटकर 12,092 करोड़ रुपए हो गई। एसबीआई के एमडी और सीईओ रजनीश कुमार ने कहा कि बैंक ने आईएलएंडएफसी को 250 करोड़ रुपए का कर्ज दिया हुआ है।
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 12 फीसदी बढ़कर 20,905 करोड़ रुपए हो गई। नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.67 फीसदी से बढ़कर 2.76 फीसदी हो गया। बैंक को जनरल इंश्योरेंस कारोबार की बिक्री से एक बार के लिए 1087 करोड़ का मुनाफा हुआ है। SBI का शेयर आज 3.45 फीसदी चढ़कर 295.3 रुपए पर पहुंच गया।