प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने वाले नागरिकों को सम्मानित करेगा क्षत्रिय समाज
लखनऊ, शहर मे बढ़ रहे प्रदूषण से लोगों को बचाने व प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाये जाने व लोगों को प्रेरित करने के लिए क्षत्रिय समाज हमारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी निवासी ग्राम-सरसवा, पोस्ट-अर्जुनगंज, जिला-लखनऊ मनोज सिंह चैहान ने कहा कि प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने वाले शहर के पांच सौ नागरिकों को ‘सभ्य समाज नागरिक पुरस्कार’ से सम्मानित किया जायेगा। इनमें से विशिष्ट कार्य वाले नागरिक को 21 हजार रूपये देकर सम्मानित किया जायेगा। इस कायक्रम में शामिल होने वाले नागरिक संगठन के वाट्सअप नं0- 7457981631 पर दीपावली कैसे प्रदूषण मुक्त मनाया, फोटो भेज सकते हैं। जिस नागरिक का प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने में विशेष भूमिका होगी। ऐसे नागरिकों को सम्मानित करने के लिए बुलाया जायेगा। समाजसेवी मनोज सिंह चैहान का कहना है कि हर वर्ष लखनऊ में कई करोड़ो रूपये के पटाखे लोग जला देते हैं, इन पटाखों से निकलने वाली जहरीला धुआॅं हम सब को गम्भीर बीमारियाॅं देता है। बीमार बूढे, बच्चे व गर्भवती महिलाओं के लिए यह धुआॅ व तेज आवाज वाले पटाखें बहुत हानिकारक है। खासतौर से दमा व सांस के मरीजों के लिए तो जहर है। यह धुआॅं हम सबको यदि लखनऊ से प्यार है अपनो से प्यार है तो दीपावली में दिये जलाये व दूसरों को उपहार दें। बड़े बूढ़े से आशीर्वाद लें, प्रदूषण न फैलाये प्यार से दीपावली मनाये।