येस बैंक ने शुरू किया विलेज एडॉप्शन प्रोग्राम ‘येस डिजी विलेज’
बैंक येस बैंक ने देश भर में 2000 गांवों को गोद लेने के लिए अपनी तरह का अनूठा और भारत का सबसे बड़ा विलेज एडॉप्शन प्रोग्राम शुरू किया है। पहला येस डिजी विलेज हरियाणा में अभिमन्युपुर (पूर्वनाम अमीन) में लॉन्च किया गया था, डिजिटल और वित्तीय साक्षरता सत्रों के माध्यम से 100 से ज्यादा किसानों को सशक्त बनाया गया, साथ ही यहां ‘सिम से पे’ की शुरूआत की गई जो कि फीचर फोन उपयोगकर्ताआंे और ग्रामीणों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ भारत का पहला मोबाइल बैंकिंग समाधान है।
इस प्रगति पर टिप्पणी करते हुए येस बैंक के प्रेसीडेंट एंड ग्रुप हैड-रूरल बैंकिंग एंड स्माॅल मीडियम एंटरप्राइजेस बैंकिंग श्री सुमित गुप्ता ने कहा, ‘येस बैंक 2022 तक ‘किसानों की आय दोगुनी करने’ वाले भारत सरकार के दृष्टिकोण में साथ निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘येस डिजी विलेज’ प्रोग्राम, डिजिटल रूप से जागरूकता का एक समूचा तंत्र विकसित करने और शहरों के साथ-साथ गांवों में भी वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ने वाले यस बैंक के प्रयासांे को आगे ले जाएगा ।