मोदी को बिच्छू बताने पर शशि थरूर के खिलाफ मानहानि की शिकायत
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर एक बार फिर कानूनी पचड़े में पड़ते हुए दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गई कथित ‘बिच्छू’ वाली टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में आपराधिक मानहानि की शिकायत दायर की गई है। यह शिकायत दिल्ली भाजपा नेता राजीव बब्बर की तरफ से दायर की गई है। बब्बर ने अपनी शिकायत में कहा है कि थरूर के बयान से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और धारा 500 के तहत यह शिकायत दायर इस शिकायत में राजीव बब्बर ने कहा है, ‘मैं भगवान शिव का भक्त हूं। आरोपी (थरूर) ने करोड़ों शिव भक्तों की भावनाओं को नजरअंदाज करते हुए यह बयान दिया जो भारत तथा देश से बाहर सभी शिव भक्तों की भावनाओं को आहत करता है। आरोपी ने जानबूझ कर यह द्वेषपूर्ण काम किया जिसकी मंशा भगवान शिव के भक्तों की धार्मिक मान्यताओं का अपमान कर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करना है।’
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी को लेकर विवादित दिया। उन्होंने यह बयान आरएसएस नेता के हवाले से दिया। थरूर ने कहा, 'आरएसएस के नेता ने एक पत्रकार को प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कुछ इस तरह बताया कि मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं जिसे आप न तो हाथ से हटा सकते हैं और न ही चप्पल से मार सकते हैं।'
हालांकि थरूर ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि किसी जानकारी को किस तरह से तोड़मरोड़ कर पेश करना चाहिए उनका बयान उदाहरण है। अपनी सफाई उन्होंने कहा, 'आप एक बयान लीजिए उसके शब्दों को उस हद तक बदल दीजिए जो कहा न गया हो। उसके बाद बयान को इस तरह से सबके सामने पेश कीजिए जो कहा ही न गया हो। जब आप ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाना चाहते हों तो ये सब तरीका होता है। ये कुछ ऐसे है जैसे कि आप सच का सम्मान नहीं करना चाहते हों।'