लावा ने लाॅन्च किया स्टुडियो फोटोग्राफी अनुभव वाला स्मार्टफोन ज़ैड
त्योहारों के इस सीज़न लावा के ज़ैड 81 के साथ भीड़ में सबसे अलग दिखने के लिए तैयार हो जाइए। लावा इंटरनेशनल ने आज स्टुडियो मोड फोटोग्राफी से युक्त ज़ैड 81 का लाॅन्च किया है जिसके द्वारा आप शानदार तस्वीरें ले सकते हैं। स्टुडियो मोड में आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स का इस्तेमाल किया गया है, जो अपने डेप्थ-आॅफ-फील्ड इफेक्ट के साथ परफेक्ट तस्वीरें देता है। ज़ैड 81 अफाॅर्डेबल कैटेगरी में देश का एकमात्र स्मार्टफोन है जो इस शानदार कैमरा फीचर केे साथ आता है। उपभोक्ता स्टुडियो मोड फीचर केे ज़रिए अपनी तस्वीरों को स्टुडियो जैसी गुणवत्ता के छह शानदार इफेक्ट्स दे सकते हैं। स्प्लैश, स्टेज लाईट, स्टेज लाईट, मोनो , नैचुरल-तस्वीर और वाइब्रेन्ट कंटूर । ज़ैड 81 का 13 एमपी रियर कैमरा (फ्लैश के साथ) नैचुरल, वाइब्रेन्ट, कंटूर और स्प्लैश मोड के साथ आता है जबकि 13 एमपी फ्रन्ट कैमरा (फ्लैश के साथ) सभी छह मोड्स केे साथ आता है। नया लावा ज़ैड 81 दो वेरिएन्ट्स- 2 जीबी और 3 जीबी में उपलब्ध है। 3 जीबी वेरिएन्ट की कीमत रु 9499 है और यह ब्लैक एवं गोल्ड कलर्स में सभी नेशनल रीटेल आउटलेट्स और मुख्य ई-काॅमर्स वेबसाईट्स जैसे फ्लिपकार्ट, एमज़ाॅन और स्नैपडील पर उपलब्ध होगा। 2 जीबी वेरिएन्ट का लाॅन्च जल्द ही कंपनी द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर सुनील रैना, प्रेज़ीडेन्ट, लावा इंटरनेशनल ने कहा, ‘‘हमें खशी है कि हम लावा की ओर से उपभोक्ताओं के लिए अपनी तरह की अनूठी और शानदार पेशकश पावरफुल ज़ैड 81 लेकर आए हैं। आज के दौर में सभी भीड़ से अलग दिखना चाहते हैं और ज़ैड 81 अपने स्टुडियो मोड के साथ ठीक ऐसा ही अनुभव प्रदान करता है। मुझे विश्वास है कि उपभोक्तो स्मार्टफोन फोटोग्राफी के इस नए अंदाज़ को खूब पसंद करेंगे। ज़ैड 81 सही मायनों में आधुनिक तकनीक को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। लावा ज़ैड 81 एंड्रोइड 8.1 एवं स्टार ओएस 5.0 पर चलता है और 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम द्वारा पावर्ड है। इस तरह यह म्युज़िक, वीडियो, तस्वीरों, ऐप्लीकेशन्स एवं अन्य डेटा के लिए ज़बरदस्त स्टोरेज देता है।