India vs WI: एकाना में चिकित्सीय जरूरतों को पूरा करेगा अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
लखनऊ: भारत और वेस्टइंडीज के बीच लखनऊ के एकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होने जा रहे पहले इंटरनेशनल टी -20 क्रिकेट मैच में अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बना ऑफिशियल मेडिकल पार्टनर। मैच के दौरान होने वाले किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए मेडिकल पार्टनर के रूप में अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल खिलाड़ियों की सभी चिकित्सीय जरूरतों को पूरा करेगा। यह मैच 6 नवंबर को एकाना स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित होने जा रहा है।
अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ सुशील गट्टानी ने कहा, टी -20 मैच का ऑफिशियल मेडिकल पार्टनर बनने पर हमें बेहद प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल इस अंतरराष्ट्रीय टी -20 क्रिकेट मैच के दौरान 3 एडवांस एम्बुलेंस, 1 रनर एम्बुलेंस और चिकित्सीय सुविधाओं से परिपूर्ण 1 वोल्वो की सेवा प्रदान करेगा, साथ ही ग्राउंड पर 60 लोगों की मेडिकल टीम किसी भी चिकित्सा आपातकालीन स्तिथि के लिए मौजूद रहेगी।
उन्होंने आगे कहा, हम लखनऊ में हो रहे पहले अंतरराष्ट्रीय टी -20 मैच के लिए सभी खिलाड़ियों और मेहमानों का तहे दिल से स्वागत करते हैं।