जम्मू-कश्मीरः आतंकियों ने भाजपा नेता और उनके भाई की हत्या की
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों ने बड़ा हमला किया है। हमले में भाजपा के राज्य सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की मौत हो गई है। राज्य भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने अनिल परिहार और उनके भाई हत्या की पुष्टि की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने रात करीब साढ़े 8 बजे किश्तवाड़ जिले के तपल गली इलाके में घटना को अंजाम दिया है। अनिल परिहार और उनके भाई को किश्तवाड़ के उनके घर के बाहर गोली मारी गई। घटना को तब अंजाम दिया गया जब भाजपा नेता अपने भाई के साथ दुकान से वापस लौट रहे थे।
हमलावरों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। किसी आतंकी संगठन ने अभी तक इस वारदात की जिम्मेदारी नहीं ली है।घटना की जानकारी मिलते ही सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। एहतियात के तौर पर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। बताते चलें कि अनिल परिहार मूल रूप से किश्तवाड़ के ही रहने वाले थे। परिहार ने साल 2010 में किश्तवाड़ से नैशनल पैंथर्स पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।
परिहार की मौत पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है। उमर ने ट्वीट कर कहा है कि यह एक बुरी खबर है। मेरी संवेदनाएं अनिल जी और अजीत जी के परिवार और उनके साथियों के साथ है। ईश्वर दोनों ही मृतकों की आत्मा को शांति दे।
याद दिला दें कि जम्मू-कश्मीर में इससे पहले भी आतंकियों ने भाजपा नेताओं को निशाना बनाया था। बीते साल 2 नवंबर को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौहर अहमद को अगवा किया था। जिसके बाद गला काटकर उनकी हत्या कर दी गई थी।