पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिए प्रभावी कानून की नितांत आवश्यकता
नक्सली हिंसा में शहीद टीवी पत्रकार को यूपी प्रेस क्लब में दी गयी भावभीनी श्रद्दांजलि
लखनऊ: यूपी प्रेस क्लब में आज नक्सली हिंसा का शिकार टीवी पत्रकार शहीद अच्युतानंद साहू और झारखंड में आज के संवाददाता स्वर्गीय चन्दन तिवारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही मांग की गयी कि पत्रकारों के जीवन और उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए तुरंत क़ानून बनाया जाए I
लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट युनियन द्वारा आयोजित इस शोकसभा में, स्वर्गीय साहू के साहस की प्रशंसा करते हुए मांग की गयी कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने और पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिए केंद्रीय स्तर पर प्रभावी कानून की नितांत आवश्यकता है, और इसे तत्काल बनाया जानका चाहिए I सभा में देश में माफिया तत्वों के हमलों और सरकारी दबाव पर भी चिंता व्यक्त की गयी I सभा में मांग की गयी कि ऐसी घटनाओं का शिकार हुए पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए केंद्र व प्रदेश स्तर पर एक स्थायी कोष भी बनाया जाए I झारखंड के पत्रकार स्व चन्दन राय की ह्त्या दो दिन पूर्व ही लाठियों से पीटकर की गयथी I सभा की अध्यक्षता आईएफडब्ल्यूजे के अध्यक्ष के विक्रम राव ने की, जिसे यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी तथा महामंत्री पी0के0 तिवारी और लखनऊ इकाई के अध्यक्ष शिवशरण सिंह, सचिव के विश्वदेव राव तथा वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर पंकज ने सम्बोधित किया I सभा में पत्रकार राजेश शुक्ला, अविनाश शुक्ला, अमिताभ नीलम, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, अतीकुर्रहमान, आदित्य शुक्ला, प्रमोद श्रीवास्तव,अनिल कुमार सिंह, सतीश पांडेय, ध्रुव पांडेय, हेमंत सिंह, रणधीर सिंह, जे पी शुक्ला, संजोग वाल्टर, नफीस खान, शिकोह आजाद, उमाकांत, धीरेन्द्र कुमार वर्मा, नैय्यर जैदी और प्रिया भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे I