एस0पी0 और ए0 पी0 सिंह होंगे एकाना में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 केआॅफिशियल स्कोरर
लखनऊ: एकाना अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर 06 नवम्बर को होने वाले भारत और वेस्टइण्डीज के बीच दूसरे टी-20 मैच में लखनऊ के बी0सी0सी0आई0 पैनल के स्कोरर शैलेन्द्र प्रताप सिंह और कानपुर के ए0पी0 सिंह को आॅफिशियल स्कोरर नियुक्त किया गया है। शैलेन्द्र प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के एकमात्र बी0सी0सी0आई0 के ग्रेड-ए स्कोरर है। कई अन्तर्राष्ट्रीय मैचों के साथ-साथ देश की सबसेे प्रतिष्ठित रणजी ट्राफी, दिलीप ट्राफी, देवधर ट्राफी कूच बिहार ट्राफी विजय मर्चेन्ट टाªफी, विजय हजारे ट्राफी, सी0के0 नायडू ट्राफी के फाईनल मैचों के साथ-साथ लगभग 150 मैचों में स्कोंिरंग कर चुकंे है। यह पहला मौका होगा जब लखनऊ में किसी अन्तर्राष्ट्रीय मैच में लखनऊ का आॅफिशियल स्कोरर नियुक्त होगा।
इसी मैचे में डकवर्थ लुईस मैनेजर बी0सी0सी0आई0 के स्कोरर राम जी तिवारी होगें तथा मीडिया के लिए इलाहाबाद के बी0सी0सी0आई0 के स्कोरर अखिलेस त्रिपाठी एवं लखनऊ के बी0सी0सी0आई0 के स्कोरर विकास पाण्डेय होगंे। सभी बी0सी0सी0आई0 पैनल के स्कोररो को एकाना अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर दिनाँक 06 नवम्बर, 2018 को होने वाले भारत और वेस्टइण्डीज के बीच टी-20 मैच को लेकर काफी उत्साह है।