पूर्व सैनिकों से मिले राहुल, सरकार बनने पर मांगे पूरी करने का किया वादा
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को उनसे मिलने गए सेवानिवृत्त सैनिकों के एक समूह से कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस 'वन रैंक, वन पेंशन' (ओआरओपी) के मु्द्दे पर किए अपने सभी वादों को पूरा करेगी।
पूर्व सैनिकों के साथ बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर उनकी पार्टी 2019 के संसदीय चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो ओआरओपी सहित सभी मांगें पूरी की जायेंगी।
30 मिनट तक चली इस बातचीत में कहा कि यह भारी-भरकम राशि ओआरओपी मसले को हल करने के लिए पर्याप्त है। कांग्रेस का आरोप है कि राफेल सौदे मामले में सरकार अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी के पक्ष में झुकी हुई है। कंपनी इन आरोपों से इनकार कर चुकी है।