केरल का उद्धार सिर्फ भाजपा कर सकती है: अमित शाह
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को केरल पहुंचे और यहां पार्टी के जिला कार्यालय का उद्धाटन किया। इसके बाद उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केरल का उद्धार ना कांग्रेस कर सकती है और ना यूडीएफ कर सकती है। यह का उद्धार सिर्फ मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी कर सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी, आरएसएस और अन्य संगठनों के 2000 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। सबरीमाला में भक्तों के साथ बीजेपी एक चट्टान की तरह खड़ी है।
अमित शाह एक विमान से कन्नूर पहुंचे और बाद में हेलीकॉप्टर से तिरुवनंतपुरम पहुंचे। यहां राज्य के प्रसिद्ध 20 वीं शताब्दी के संत-सामाजिक सुधारक श्री नारायण गुरु द्वारा स्थापित एक प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र वर्कला में शिवगिरी मठ की यात्रा की। भाजपा अध्यक्ष यहां से 5० किलोमीटर दूर स्थित हिलॉक मठ पर गुरु की महासमाधि में'नवाथि'समारोह में उपस्थित होंगे।