CBI में झगड़े से अखिलेश की बढ़ गयी भूख, दो रोटी ज़्यादा खा रहे हैं
लखनऊ: : सीबीआई में चल रहे विवाद पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि किसी भी सरकार को इंस्टीट्यूशन के साथ खिलवाड़ नही करना चाहिए. हमें भी डराया गया था. जब से 'सीबीआई से सीबीआई' में झगड़ा हुआ हम तो खुश होकर दो रोटी ज़्यादा खा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि देश की एक-एक संस्थाओं पर सवाल खड़ा हो रहा है, कौन किसको बचा रहा है ये सुप्रीम कोर्ट तय करेगा लेकिन सीबीआई से लोगों को डराने का काम किया जा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि राफेल डील पर बीजेपी को सभी तथ्य बताने चाहिए और इस पर जेपीसी का भी गठन हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं करते हैं. इलाहाबाद में अर्द्धकुंभ कुम्भ बना दिया. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि हनुमान चालीसा पढ़ो तो बन्दर भाग जाएंगे. लेकिन हनुमान चालीसा पढ़ने से तो बन्दर भागेंगे नहीं, बंदर पास आ जाएंगे.
गौरतलब है कि सीबीआई में रिश्वत के आरोपों के बाद अब लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश सीबीआई चीफ आलोक वर्मा की याचिका पर रिटायर जज की निगरानी में सीवीसी से जांच कराने का आदेश दिया है. इसके साथ ही मामले की सुनवाई दीपावली के बाद से लिए तय की है. वहीं दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया है और इसके बाद उनके साथ कई नेताओं ने गिरफ्तारी दी है.