CBI की सफाई: आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना पद पर बने रहेंगे
नई दिल्ली: सीबीआई में जारी आंतरिक विवाद के बीच सीबीआई के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि आलोक वर्मा सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन के निदेशक बने रहेंगे। सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि राकेश अस्थाना भी देश कि सबसे बड़ी जांच एजेंसी के विशेष निदेशक बने रहेंगे।
सीबीआई ने बताया कि जब तक सीवीसी निदेअशकों पर लगे आरोपों की जांच करेंगे तब तक एम नागेश्वर राव अंतरिम अवधि के लिए सीबीआई के विभिन्न मामलों को देखेंगे।
सीबीआई प्रवक्ता ने ये भी बताया कि हम इस तथ्य से अवगत हैं कि इस मामले से सीबीआई की विश्वसनीयता और छवि धूमिल हो सकती है। उन्होंने कहा कि इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जिन मामलों में हम लड़ाई लड़ रहे हैं वो लड़ाई कमजोर हो सकती है।
सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि हम ये सब यह सुनिश्चित करने के लिए कर रहे हैं कि जांच एजेंसी सीबीआई की विश्वसनीयता पीड़ित खराब न हो।