बसपा नेता ने दूसरे की सोच से काम करने वाले को बताया हिंदू
जयपुर : राजस्थान में विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है और नेताओं के अजीबो-गरीब बयानों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता ने विवादित बयान दिया है। बसपा नेता और राजस्थान के प्रभारी धर्मवीर अशोक ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा कि जो अपनी सोच से काम करता है वह बुद्धिमान कहलाता है और जो दूसरे की सोच से काम करता है वह हिंदू कहलाता है।
बसपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धर्मवीर ने कहा, 'ये मन की सोच है, ये दिमाग की सोच है। इसी को मंत्र कहते हैं। जो अपनी सोच से काम करता है वह बुद्धिमान कहलाता है और जो दूसरे की सोच से काम करता है वह हिंदू कहलाता है।' धर्मवीर के इस बयान ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं और यहां सात दिसंबर को मतदान होना है जबकि चुनाव नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।