शरमन जोशी ने विधवा महिलाओं के बीच बांटी सिलाई मशीन
अपनी फिल्म ‘काशी : इन सर्च ऑफ गंगा’ के प्रमोशन के लिए पटना आये थ्री – इडियट फेम अभिनेता शरमन जोशी ने वैशली जिले के राजापाकर स्थित पंचायत राज नारायणपुर बुजुर्ग की पांच विधवा महिलाओं के बीच उनकी जीविका के लिए सिलाई मशीन का वितरण किया। सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन डॉ दयाल फाउंडेशन के डायरेक्टर निशांत दयाल द्वारा होटल पनाश में किया गया था, जहां ‘काशी : इन सर्च ऑफ गंगा’ के मुख्य अभिनेता शरमन जोशी ने सिलाई मशीन वितरण के दौरान कहा कि हमारी फिल्म कहीं न कहीं महिला सशक्तिकरण से जुड़ती है। यही वजह है कि आज हमें इन गरीब महिलाओं की मदद कर अच्छा लग रहा है। हम चाहते हैं कि देश की हर महिला आर्थिक रूप से मजबूत हो और स्वरोजगार की ओर बढ़े। दयाल फाउंडेशन इस क्षेत्र में कार्य करती रही है, जो सराहनीय है।
वहीं, निशांत दयाल ने कहा कि डॉ दयाल फाउंडेशन हमेशा से समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए काम करती रही है। खासकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहले भी फाउंडेशन ने कई काम किये हैं। फाउंडेशन का लक्ष्य फिल्म के महिला मुद्दे से जुड़ती है। इसलिए हमने यहां उन महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण शरमन जोशी के हाथों करवाया, जो विधवा हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं। हमारा मानना है कि इससे महिलाओं को अपनी जीविका चलाने में मदद मिलेगी। वे इससे अपने परिवार का भरन – पोषण करने में भी सक्षम हो सकेंगी। बता दें कि निशांत दयाल फिल्म ‘काशी : इन सर्च ऑफ गंगा’ के को-प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी। सिलाई मशीन वितरण के दौरान फिल्म के निर्देशक धीरज कुमार और अभिनेत्री ऐश्वर्या देवन भी मौजूद रहीं।