डेनमार्क ओपन: फाइनल में लडख़ड़ाईं साइना, ताई जु यिंग से हारीं
ओडेंसे (डेनमार्क): भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल को रविवार को खेले गए डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में चीनी ताईपेई की ताई जु यिंग ने तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-13, 13, 21, 21-06 के अंतर से मात दी।
पहला गेम साइना ने महज 15 मिनट में 21-13 के अंतर से गंवा दिया। पहले सेट में साइना की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चीनी ताइपेई की खिलाड़ी ताई जु यिंग ने ब्रेक तक 11-5 की बढ़त बना ली थी। साइना ने वापसी की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश नाकाफी रही और 21-13 के अंतर से गेम गंवाकर वो 1-0 से पिछड़ गईं।
एक गेम से पिछड़ने के बाद साइना ने अच्छी शुरुआत की और ब्रेक तक11-5 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरे गेम में वो अंत तक बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहीं। यिंग दूसरे गेम में वापसी करने में नाकाम रहीं और अंत में 13-21 से गंवा दिया। इस तरह साइना ने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी कर ली। इस तरह मै तीसरे गेम की ओर बढ़ गया। साइना को इस गेम को अपने नाम करने में 22 मिनट का समय लगा।
तीसरे गेम में साइना थकी हुईं नजर आ रही थीं ऐसे में यिंग ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए ब्रेक तक 11-2 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद वो मैच में वापसी नहीं कर सकीं और 21-06 के अंतर से मैच गंवा दिया। तीसरा गेम पहले की तरह महज 15 मिनट में खत्म हो गया।