प्रवीण तोगड़िया ने मोदी को दी दूसरा पीएम ढूंढ लेने की धमकी
लखनऊ: राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या कूच की तैयारी में लगे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रवीण तोगड़िया ने रविवार को लखनऊ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए आगाह किया कि राम मंदिर निर्माण को लेकर कानून बनाया जाए, नहीं तो वह दूसरा प्रधानमंत्री ढूंढ लेंगे.
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं का खोया हुआ गौरव और सम्मान पाने के लिए हम इकट्ठे हुए हैं. यह सपना अशोक सिंघल का है और हिंदुओं का है. तोगड़िया ने कहा, 'मंदिर का संघर्ष मोदी के सामने शुरू नहीं हुआ है. राजीव गांधी, नरसिंह राव, अटल विहारी वाजपेयी के सामने भी संघर्ष था. मुख्यमंत्री योगी जी ये सपना महंत अवैद्यनाथ जी का भी है.'
बकौल तोगड़िया, 'लोग पूछते हैं कि तुम डॉक्टर हो, मंदिर के लिए लड़ रहे हो. अपने बेटे को डॉक्टर बनाने के लिए लड़ो. लेकिन यह सिर्फ मंदिर का मामला नहीं है. हम मंदिर तो सरयू पार बना सकते हैं लेकिन क्या श्रीराम की जन्मभूमि वहां से 100 मीटर खिसका सकते हैं. करोड़ों हिंदू अगर राम मंदिर नहीं बना सकते तो 50 साल बाद हिंदुस्तान में कोई हिंदू नहीं बचेगा. हिंदू अल्पसंख्यक होंगे.'
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हम चेतावनी देना चाहते हैं कि अगर राम मंदिर के निर्माण कानून बनाकर शुरू नहीं हुआ तो हम प्रधानमंत्री भी बदल सकते हैं. हमें किसी व्यक्ति से प्रेम नहीं है. जो राम का सम्मान न कर सके वह किसी काम का नहीं है. इस दौरान अयोध्या कूच पर तोगड़िया ने कहा कि हम शांति से यहां से जाएंगे. प्रशासन की वजह से ही आपको खाना नहीं मिला. आप धूप में बैठे हैं. उनका अक्षम्य पाप है लेकिन हम अनुशासन में अयोध्या जाएंगे.
उन्होंने कहा कि हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम राम मंदिर बनाएंगे. धारा 370 हटाएंगे. बांग्लादेशियों को भगाएंगे. सस्ती शिक्षा, सस्ता पेट्रोल, युवाओं को रोजगार लाकर ही मानेंगे. प्रवीण तोगड़िया ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी सरकार बनने के बाद क्या आपने एक बार भी राम का नाम लिया. यह लड़ाई प्रवीण तोगड़िया कि नहीं है, अशोक सिंघल की नहीं है, यह करोड़ों हिंदुओं की आस्था का विषय है. देशभर से अयोध्या कुछ करने के लिए लोगों को हमने इसलिए बुलाया है कि हम उनका वादा उन्हें याद दिलाना चाहते हैं.'
तोगड़िया ने कहा, 'क्या पाकिस्तान को घुटने पर लाए. क्या आप कश्मीर का मुद्दा सुलझाए. यह हमारा विरोध नहीं है, हमारे दिल में दर्द है. हम आप का विरोध कर रहे होते तो जब अटल जी आप को हटाना चाह रहे थे तो हम ढाल बन कर न खड़े होते. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बाबर की मंदिर तोड़ने वाली जिहादी चाल थी. हमने इस विचारधारा को अगर पराजित नहीं किया तो इस विचारधारा में पैदा हुई औलाद मोहम्मद अली जिन्ना ने देश को बांटा. इन्हीं जिहादियों की औलाद कश्मीर में पत्थर मार रही है. सेना पर सैनिकों की हत्या कर रही है. गाय की हत्या कर रही हैं. इनको मिट्टी में मिलाने के अभियान का नाम है अयोध्या में राम मंदिर निर्माण.'
तोगड़िया ने कहा कि हमें राम के लिए घर चाहिए. सस्ती शिक्षा चाहिए. युवाओं को रोजगार चाहिए. सस्ता पेट्रोल चाहिए. कर्ज मुक्त किसान चाहिए इसीलिए हमारा नारा रहा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करना है. हजारों साल से हम राम मंदिर की लड़ाई लड़ रहे हैं. 1984 में हमने मंदिर आंदोलन शुरू किया तब भी कोर्ट में केस था. तब किसी भाजपाई ने कहा नहीं था कि मामला कोर्ट में है. आडवाणी जी ने रथ यात्रा निकाली थी. सरकार आने से पहले कहा था कि हम राम मंदिर का निर्माण कराएंगे. इसके लिए कानून बनाएंगे. भाजपा को भी चुनाव से पहले राम की याद आई थी.