‘मास्टर शेफ आॅफ लखनऊ’ का तीसरा राउंड संपन्न
फेम इंडिया द्वारा आयोजित ‘मास्टर शेफ आॅफ लखनऊ’ का तीसरा सफल आॅडीशन राउंड सिटी स्कूल आॅफ डांस एण्ड म्यूजिक, कल्याणपुर में संपंन हुआ। यह प्रोग्राम सिटी स्कूल आॅफ डांस एण्ड म्यूजिक की दिव्या शुक्ला, इरादा वेलफेयर फाउंडेशन की ममता सिंह, रिदम डांस फैक्ट्री के सागर शान और आधुनिक दौर के उपसंपादक मुकेश मिश्रा सम्मिलित रूप से एक साथ किया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर शंकरपुरवा वार्ड की सभासद श्रीमती अनीता पाल, श्वेता सिंह-जिला अध्यक्ष, पंचायती राज संगठन बीजेपी समेत कई वरिष्ठ लोग सम्मिलित हुए।
मास्टर शेफ आॅफ लखनऊ के हजरतगंज में हुए पहले, दूसरे सफल आॅडीशन राउंड के बाद आज संपन्न हुए तीसरे राउंड में तकरीबन 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में आए प्रतिभागियों को उनके खाने के स्वाद, प्रस्तुति समेत कई बिन्दुओं पर निर्णायक मण्डल ने अपने नम्बर दिए। निर्णायक मण्डल में आरती श्रीवास्तव, प्लेमैक्स होटल के कमल देव शामिल थे जिन्होंने खाने के जायके के अलावा प्रतिभागियों से बनाए गए खाने के बारे बारीकी से सवाल-जवाब किए। प्रोग्राम में आए अतिथियों में पार्षद अनीता पाल जी ने कहा कि महिलाओं में खाने का हुनर हमेशा ही होता है लेकिन मास्टर शेफ आॅफ लखनऊ ने उन्हें यह मंच देकर उनको सम्मान दिलाने का काम किया है। आज समाज में ऐसे प्रोग्रामों की बहुत जरूरत है जो महिलाओं के सम्मान के लिए काम करे। श्वेता सिंह ने प्रतियोगिता में आए प्रतिभागियों से कहा कि आप सभी में एक मास्टर शेफ छुपा है बस यह मंच आपको आगे लाने का काम कर रहा है। आप सभी अपने घर की एक मास्टर शेफ है। सीमा मिश्रा ने भी प्रतिभागियों द्वारा लाए गए खाने की तारीफ की और उनके प्रस्तुतिकरण से काफी प्रभावित दिखीं। मधु तिवारी ने कहा कि यह अपनी तरह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें घर में छुपी काबिलियत को एक मंच प्रदान किया जो उन्हें नाम और शोहरत देगी। प्रतियोगिता में से पांच सफल प्रतिभागियों को उनके रिजल्ट के आधार पर चुना गया जिन्हें फाइनल राउंड में आने के लिए सर्टिफिकेट दिए गए जिनके नाम गरिमा श्रीवास्तव, आकांक्षा कुलश्रेष्ठ, मोहित सिंह, सरिता मिश्रा और रीना अम्बेडकर हैं। ये सभी अब फाइनल राउंड में सीधे जा सकेंगे।