होण्डा ने दिए लाखों भारतीयों को उड़ान के पंख
होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने अपने नए कोरपोरेट विज्ञापन ‘तेरी उड़ान, हमरी शान’ का प्रसारण शुरू कर दिया है। विज्ञापन की अवधारणा डेंटसू एगीज़ नेटवर्क डिविज़न, डेंट्सू वन द्वारा तैयार की गई है।
विज्ञापन दर्शाता है कि पिछले 18 सालों में कैसे होण्डा ने लाखों भारतीयों को उड़ान के पंख दिए हैं और इन लोगों के जीवन को अलग अलग तरीके से प्रभावित किया है। श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘ब्राण्ड होण्डा के प्रति उपभोक्ताओं का भरोसा तेज़ी से बढ़ रहा है, यही कारण है कि आज होण्डा के उपभोक्ताओं का आधार 39 मिलियन के आंकड़े को पार कर गया है। नई कोरपोरेट फिल्म के माध्यम से हम ‘मुस्कान से साथ उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान करने’ की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाना चाहते हैं और उन्हें ‘राइडिंग’ का अनूठा अनुभव प्रदान कर उनके सपने साकार करने में मदद करना चाहते हैं!!’’
श्री टीटूस उप्पुतुरू, नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर, डेंट्सू वन ने कहा, ‘‘आमतौर पर हम उपभोक्ताओं के लिए विज्ञापन तैयार करते हैं, लेेकिन कभी कभी हम ब्राण्ड के अपने दर्शकों के लिए इस तरह के विज्ञापन बनाते हैं। हमारा यह विज्ञापन उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने का बेहतरीन माध्यम है। इसके माध्यम से हम ब्राण्ड से जुड़े हर व्यक्ति को प्रभावित करना चाहते हैं। हम एक सवाल पूछते हैं ‘‘किसी को उड़ान देना उसेे कैसा अहसास देता है?’’
हमारा गाना ‘तेरी उड़ान, हमारी शान’ इसी का जवाब है। होण्डा के एसोसिएट्स, डीलरशिप स्टाफ, सर्विस स्टाफ शपथ लेते हैं कि वे अपने हर छोटे से काम में ‘दिल, जान, ईमान’ के साथ प्रयास करते हैं। फिल्म हर छोटे और बड़े प्रयास का जश्न मनाती हुई दिखाई देती है।’’