ढाई दिन में भारत ने वेस्टइंडीज़ को राउंड जीता राजकोट टेस्ट
राजकोट: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान राजकोट में टीम इंडिया ने मेहमान विंडीज को पहले टेस्ट के तीसरे ही दिन पारी और 272 रनों के विशाल अंतर से मात देकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. पहली पारी में मेजबानों से 468 रन से पिछड़ी विंडीज टीम फॉलोऑन मिलने के बाद विंडीज ने दूसरी पारी सिर्फ 196 रन बनाकर आउट हो गई. रनों के भारी-भरकम बोझ से दबे विंडीज बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनरों के आगे पूरी तरह हथियार डाल दिए. दूसरी पारी में उसके सभी दस विकेट स्पिनरों ने चटकाए. और इस प्रदर्शन की अगुवाई पांच विकेट लेकर कुलदीप यादव ने की. घरेलू पिच पर टीम इंडिया ने पिछले दो दिनों में अपनी शानदार बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी की बदौलत मेहमान कैरिबियाई टीम को बैकफुट ला दिया. पहली पारी में टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 649 रनों पर पारी घोषित की जबकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पहली पारी में 94 रन पर 6 विकेट गिरा दिये थे. तीसरे दिन लंच से पहले भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को 181 रनों पर समेट दिया. टीम इंडिया इस वक्त तक 468 रनों से लीड कर रहा था. हालांकि कप्तान विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज टीम को फॉलोऑन देकर वापस बुलाया.
डेब्यू मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ, कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली और इंडीज के सामने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन विराट कोहली (139), रवींद्र जडेजा (नाबाद 100) और पृथ्वी शॉ द्वारा खेली गई शतकीय पारी (134) के दम पर 9 विकेट पर 639 रन बनाकर पारी घोषित की.