देश में व्याप्त जातिगत भेदभाव, हजारो वर्षो पुरानी एक गम्भीर बीमारी है : लक्ष्य
पलवल: लक्ष्य की पलवल टीम ने "लक्ष्य गांव गांव की ओर" अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन हरियाणा के जिला पलवल के गांव गहलव में किया |
लक्ष्य के एन. सी. आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम ने कहा कि सामाजिक व जातिगत भेदभाव हजारो वर्षो से चली आ रही एक गम्भीर बीमारी है और इसका इलाज भी लम्बा है और उस इलाज में बहुत सारे परहेज भी है | उन्होंने सामाजिक विषमता को समझाते हुए कहा कि इस विषमता वाली बीमारी का वायरस भी बहुत मजबूत है जिसका इलाज काफी मुश्किल है |
उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुजन समाज के सामाजिक विशेषज्ञ लगे हुए है | उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि बहुजन समाज के लोगो में इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ी है और वायरस कमजोर भी पड़ने लगा है |
लक्ष्य के गुडगाँव मंडल प्रभारी नेत्रपाल ने कहा कि इस भेदभाव वाली बीमारी का इलाज करने के लिए महिला व् युवाओ को आगे आना होगा | उन्होंने कहा कि हमारे महापुरुषों ने इस बीमारी का इलाज इजात कर लिया है लेकिन हमारे बहुत से लोग महापुरुषों द्वारा बताये मार्ग पर नहीं चलते है जिसके कारण वह बीमारी ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है|
उन्होंने कहा कि लक्ष्य की टीम इस क्षेत्र में बहुत गंभीरता से कार्य कर रही है और महिला व् युवाओ को आगे आने के लिए प्रेरित कर रही है और जिसके सकरात्मक परिणाम भी मिल रहे है |
लक्ष्य कमांडर दयानन्द व् सूरज पाल ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के योगदान की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हमारा भला जब तक नहीं हो सकता जबतक हम उनके बताये मार्ग पर नहीं चलेंगे| उन्होंने उद्धरण सहित कहा कि बहुजन समाज के जिन लोगो ने बाबा साहेब के मार्ग को अपनाया वे लोग विकास के मार्ग पर चल रहे है और जिन्होंने उनके बताये मार्ग को नहीं चुना वे लोग जीवन की मुख्य धारा से बहुत दूर हो गए है और उनकी सामाजिक व् आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है | उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि आओ अपने विकास के लिए बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा बताये मार्ग को अपनाये |