नॉनवेज का सहारा लेकर कुम्भ मेले से ड्यूटी कटवा रहे हैं पुलिसकर्मी
लखनऊ: इलाहाबाद कुंभ मेला ड्यूटी के लिए पुलिसवालों की तलाश चुनौती बन गई है। शासन का फरमान है कि कुंभ मेले में अच्छे चाल-चरित्र के अलावा मांस व मदिरा से दूर रहने वाले पुलिसवाले ही भेजे जाएं। सांसत में पड़े पुलिसकर्मियों ने इसका काट तलाश लिया है। अब वे नॉनवेज का सहारा लेकर ड्यूटी कटवा रहे हैं।
अफसरों को अच्छे चाल चरित्र व मदिरा की तो चुनौती नहीं मिल रही है लेकिन ड्यूटी कटवाने के लिए शाकाहारी पुलिसकर्मियों की तलाश में उनके पसीने छूट रहे हैं। क्योंकि जिनकी ड्यूटी लग गई है उन्हें कटवाने के लिए अब तरह-तरह के हथकंडे तलाश रहे हैं। ताजा उदाहरण खुद को मांसाहारी घोषित कर ड्यूटी कटवाने का है। कुछ दिन बिना मांस के रहने के अफसरों के निर्देश पर उनकी दलील है कि बिना नॉनवेज के वे एक दिन भी नहीं रह पाएंगे। हालांकि कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो कुंभ मेले में अपनी ड्यूटी स्वेच्छा से लगवा रहे हैं पर इनकी संख्या कटवाने वालों की तुलना में काफी कम है।