प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल: शिवपाल सिंह यादव
पीड़ित परिवार को न्यूनतम एक करोड़ रुपए मुआवजा दे सरकार
लखनऊ-:प्रदेश की राजधानी में पुलिस द्वारा की गई निर्दोष विवेक तिवारी की निर्मम हत्या न सिर्फ हृदयविदारक है बल्कि यह घटना पूरे प्रदेश की समूची व्यवस्था और उसके तंत्र पर सवाल खड़ा करती है। आज उत्तर प्रदेश पुलिस कानून व व्यवस्था की नहीं बल्कि भय और भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा इस जघन्य हत्या की घोर निंदा करता है। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा प्रदेश सरकार से यह भी मांग करता है कि चूंकि अपराध पुलिस द्वारा किया गया है इसलिए परिवार को न्याय दिलाने हेतु उच्च स्तरीय एजेंसी द्वारा जांच कराई जाए जिससे जांच प्रभावित न हो। सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को 25 लाख की सहायता की घोषणा पर्याप्त नहीं है। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा पीड़ित परिवार के लिए न्यूनतम 1 करोड़ मुआवजे की मांग करता है। साथ ही हम सरकारी नौकरी के कोरे आश्वासन की जगह उसका आर्डर तुरंत जारी करने की मांग करते हैं।